गैलेक्सी S10 की कीमत में 12 हजार रुपये तक की कटौती

सैमसंग ने गैलेक्सी S20 सीरीज के लॉन्च के साथ ही कंपनी Galaxy S10 सीरीज की कीमत को कम कर दिया है। S10 सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10+ और गैलेक्सी S10e आते हैं। गैलेक्सी S10 और S10+ की कीमत में 12 हजार रुपये और गैलेक्सी S10e की कीमत में 8 हजार रुपये की कटौती की गई है। नई कीमत के साथ ये तीनों स्मार्टफोन्स सभी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

प्राइस कट के बाद सैमसंग गैलेक्सी 10 के 128जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 54,900 रुपये और 512जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 59,900 रुपये हो गई है। फोन को 66,900 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

वहीं, बात अगर गैलेक्सी S10+ की करें तो इसके 128जीबी रैम वाले वेरियंट की कीमत 73,900 रुपये से घटकर 61,900 रुपये हो गई है। दूसरी तरह गैलेक्सी S10e को 8000 रुपये का प्राइस कट मिला है। अब इसे 55,900 रुपये की बजाय 47,900 रुपये में खरीदा जा सकता है।

गैलेक्सी S20 सीरीज के प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू
हाल में लॉन्च हुए गैलेक्सी S20 सीरीज के प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। फोन की बिक्री 6 मार्च से शुरू हो जाएगी। इस सीरीज के तहत कंपनी ने तीन स्मार्टफोन्स Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को लॉन्च किया है।

तीनों फोन में लगभग एक जैसे स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं, लेकिन इनके कैमरे में काफी फर्क है। सीरीज के तहत आने वाले गैलेक्सी S20 अल्ट्रा में 108 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ 40 मेगापिक्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment