रायपुर
समाज कल्याण विभाग घोटाले की सीबीआई जांच कर रही है। इस कड़ी में सीबीआई के अफसरों ने समाज कल्याण विभाग के अफसरों से विभाग की गतिविधियों की सूक्ष्मत्तम जानकारी ली। साथ ही साथ निशक्तजन संस्थान के संचालन व्यवस्था पर पूछताछ की है। संस्थान के सारे दस्तावेज तैयार कर लिए गए हैं और आज-कल में सीबीआई के हवाले करेंगे।
सीबीआई ने समाज कल्याण विभाग के सचिव आर प्रसन्ना को पत्र लिखकर निशक्तजन संस्थान से जुड़े तमाम दस्तावेज तलब किए थे। इसके बाद सारे दस्तावेज को एकत्र किया गया है और आज-कल में सीबीआई के हवाले करने की तैयारी है। सीबीआई ने वैसे भी 14 तारीख तक सारे दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा था। सीबीआई की टीम निशक्तजन संस्थान के माना स्थित दफ्तर पहुंची थी और वहां लैब का निरीक्षण भी किया था।