सैमसंग ने लॉन्च किए Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra स्मार्टफोन

साउथ कोरियन स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग ने बीते मंगलवार को अपने 2020 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सैनफ्रांसिस्को में हुए एक इवेंट में लॉन्च किए हैं। लेटेस्ट सीरीज में तीन प्रीमियम डिवाइसेद Galaxy S20, Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra शामिल हैं और इन्हें 6 मार्च से खरीदा जा सकेगा। लॉन्च इवेंट में सरप्राइज विजिटर के तौर पर गूगल एग्जक्यूटिव भी दिखे, जिन्होंने अनाउंस किया कि कंपनी जल्द ही सैमसंग स्मार्टफोन्स में एक नया फीचर यूजर्स को देने वाली है। नए S20 रेंज के स्मार्टफोन्स में यूजर्स को Google Duo का इन-बिल्ट इंटीग्रेशन मिलेगा। आसान शब्दों में समझें तो फोन के डायलर ऐप में जाकर ही यूजर्स Google Duo पर टैप कर विडियो कॉल्स कर पाएंगे। ऑफिशल प्रेस रिलीज में सैमसंग ने इस फीचर से जुड़े डीटेल्स भी शेयर किए हैं। कंपनी ने लिखा, '5G के साथ Galaxy S20 में बेहतर विडियो चैटिंग एक्सपीरियंस Google Duo इंटीग्रेशन के साथ यूजर्स को मिलेगा, नए Duo फीचर्स सबसे पहले Galaxy S20 सीरीज में मिलने जा रहे हैं।'

ऐपल FaceTime को टक्कर
कंपनी ने लिखा, 'अब फोन के डायलर ऐप से ही आप Duo पर टैप करके विडियो कॉल शुरू कर सकते हैं और पहली बार आपको FHD क्वॉलिटी मिलेगी।' कंपनी ने यह भी साफ किया है कि Google Duo सभी ऑपरेटिंग सिस्टम्स पर कंपैटिबल है, ऐसे में यूजर्स सिर्फ ऐंड्रॉयड यूजर्स को ही नहीं बल्कि आईफोन इस्तेमाल करने वाले कॉन्टैक्ट्स को भी विडियो कॉल कर सकेंगे। इस इंटीग्रेशन की मदद से कंपनी ऐपल के FaceTime फीचर को टक्कर दे सकती है, जो iPhone के डायलर ऐप में इनबिल्ट मिलता है।

एकसाथ 8 यूजर्स से चैटिंग
सैमसंग का कहना है कि लेटेस्ट स्मार्टफोन पर यूजर्स आठ दोस्तों से एकसाथ विडियो चैटिंग कर पाएंगे। वहीं, आईफोन पर यूजर्स FaceTime की मदद से 32 लोगों को विडियो कॉल में ऐड कर सकते हैं। गूगल की ओर से ढेरों मेसेजिंग ऐप्स और सर्विसेज को पिछले कुछ साल में बंद किया गया है लेकिन Duo अब तक अच्छा परफॉर्म कर रहा है। दिसंबर, 2019 में कंपनी ने कहा कि Google Duo को 1 बिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। पिछले साल जून से दिसंबर के बीच ही इस ऐप को 5 अरब बार डाउनलोड किया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment