हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एचएसएससी पीजीटी पदों पर आवेदन की प्रक्रिया एक बार फिर से शुरू करने जा रहा है है। बता दें कि इन पदों के लिए पहले नोटिफिकशन 13/208 को 26 अगस्त 2019 को जारी किया गया था। अगर आप उस समय इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर पाएं तो अब इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 फरवरी 2020 से शुरू हो रही है। आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च 2020 तक चलेगी। वहीं फीस भुगतान की अंतिम तारीख 5 मार्च 2020 है। इसके अलावा पहले जारी की गई नियम और शर्तें वही रहेंगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 12 विभिन्न विषयों के पीजीटी की भर्ती होगी। इसके अलावा मेवात क्षेत्र के लिए अलग से 37 कंप्यूटर साइंस टीजीटी के पद निकाले गए हैं।
विषय वेकन्सी
बायॉलजी 27
केमिस्ट्री 131
कॉमर्स 304
कंप्यूटर साइंस 1373
इंगलिश 530
फाइन आर्ट्स 35
हिंदी 194
इतिहास 329
संगीत 35
गणित 522
फिजिकल एजुकेशन 241
उर्दू 6
कुल 3827
इन पदों के लिए आवेदन की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष है। सामान्य वर्ग के आवेदकों को 500 रुपए ऐप्लिकेशन फीस देनी होगी वहीं हरियाणा के आरक्षित वर्ग के आवेदकों को 125 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। आपकी सुविधा के लिए यहां हम आपको आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी दे रहे हैं।