छत्तीसगढ़

सैलानियों को भा गया पुन्नी मेला,पहले ही दिन फ्रांस से पहुंचा दल

राजिम
राजिम पुन्नी मेला की ख्याति अब देश से बाहर भी फैल चुकी है। धर्म, आस्था और अध्यात्म की नगरी छत्तीसगढ़ की प्रयाग नगरी राजिम आज से ही मेले की शुरूआत हुई है। पहले ही दिन आज फ्रांस के विदेशी सैलानियों का एक दल पहुंचा। जिन्हे काफी उत्सुकता थी मेले देखने की और ग्रामीणों के बीच विदेशी सैलानी आकर्षण बने हुए थे।

फ्रांस से पहुंचे 9 सदस्यीय दल में मार्शल, जूलिया और मिशेल नेतृत्व कर रहे थे। अभी वे यहाँ 4 दिन रहकर आसपास के ऐतिहासिक और पर्यटन स्थलों का अवलोकन करेंगे। विमानतल से वे सीधे राजिम पहुंचे। राजिम त्रिवेणी संगम सहित मंदिरों एवं साधु संतो के दर्शन कर वे काफी खुश थे। साथ ही नदी के मध्य में स्थित श्री राजीव लोचन एवं कुलेश्वर नाथ जी के मंदिर नदी के मध्य में स्थित होने से अचंभित हुए। इस अवसर पर फ्रांस से आए विदेशी दर्शनार्थियों ने राजिम मेला का लुफ्त उठाया। वे घूम घूमकर मेला का आनन्द लेते रहे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment