खेल

आर्मंड ने तोड़ा छह साल पुराना विश्व रिकॉर्ड, 6.17 मीटर के साथ पोल वॉल्ट में रेनॉड को पछाड़ा

नई दिल्ली
यूरोपियन चैंपियन आर्मंड डुप्लांटिस ने पोल वॉल्ट में छह साल पुराना विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्वीडन के बीस वर्षीय आर्मंड ने पोलैंड में इंडोर मीट में अपने दूसरे प्रयास में 6.17 मीटर की छलांग लाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया।

दोहा विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता आर्मंड ने फ्रांस के ओलंपिक चैंपियन रेनॉड लैविलीने का फरवरी 2014 में बनाया गया 6.16 मीटर का रिकॉर्ड तोड़ा। आर्मंड का जन्म अमेरिका में हुआ था लेकिन उन्होंने अपनी मां के पैतृक देश स्वीडन का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया। उनके पिता और कोच ग्रेग भी पोल वाल्टर हैं  जबकि मां हेलेना हेप्टेथालान और वालीबॉल खिलाड़ी रही हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment