‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ निकालेंगे तेजस्वी

पटना
बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाने वाली है। आरजेडी नेता नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को घोषणा की कि वह युवाओं के लिए नौकरी की मांग को लेकर पूरे राज्य में यात्रा करेंगे। बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने वाले हैं।

तेजस्वी यादव की नजर संभवत: विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में आरजेडी का वोट आधार विस्तार करने पर है। यादव ने यह नहीं बताया कि वह अपनी 'बेरोजगारी हटाओ यात्रा' की शुरुआत कब करेंगे, लेकिन यह स्पष्ट किया कि उनकी यह यात्रा 5 सप्ताह चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान भी जारी रहेगी। विधानसभा सत्र 24 फरवरी से शुरू होगा।

तेजस्वी ने कहा, 'देश मंदी और बेरोजगारी से जूझ रहा है। मैं बेरोजगारी हटाओ यात्रा के साथ पूरे राज्य में जाऊंगा।' उन्होंने कहा, 'आरजेडी केवल 'एम-वाई' (मुस्लिम-यादव) की नहीं है। इसका आधार बहुत बड़ा है। पार्टी सभी लोगों की है। हमारा परिवार बहुत बड़ा है जिसमें हम समाज के सभी वर्ग का सम्मान करते हैं और प्रत्येक को उचित प्रतिनिधित्व देते हैं।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment