मध्य प्रदेश

रविदास जयंती समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ, लिया साधु संतों से आशीर्वाद

सागर
मुख्यमंत्री कमलनाथ आज बुंदेलखड़ के सागर में रविदास जयंती समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि रविदास समाज सुधारक संत थे। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया और कहा था कि व्यक्ति सिर्फ जन्म से श्रेष्ठ नहीं होता है, अच्छे कार्यों से श्रेष्ठ होता है। स्वस्थ समाज के लिए उनके आदर्शों का अपनाना होगा।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने यह भी बताया  कि उसने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए एक साल में कितने काम उनकी सरकार ने किए। आयोजन में बड़ी संख्या में संत शामिल हुए। साधु संतों से मुख्यमंत्री ने आशीर्वाद लिया। इस मौके पर अजा कल्याण विभाग मंत्री लखन घनघोरिया, के साथ मंत्री मंत्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, जीतू पटवारी, गोविन्द सिंह राजपूत और हर्ष यादव मौजूद थे।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर पहुंचने के उपरांत तीन हजार करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 42 करोड़ की लागत से तैयार किए गए स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर, 17.57 करोड़ के संयुक्त कलेक्टर कार्यालय भवन, 2500 मीट्रिक टन क्षमता वाले 16.50 करोड़ की लागत से तैयार पोषण आहार संयंत्र सागर, 92 करोड़ की लागत से लाखा बंजारा झील का जीणोर्धार एवं सौंदर्यीकरण का लोकार्पण, 2610 करोड़ की बंडा सिंचाई परियोजना शामिल है। इसके साथ ही दो दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण और जीर्णोद्धार का शुभारंभ भी किया गया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment