खेल

ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला होंगी कोराकाकी

एथेंस
ग्रीस की ओलंपिक शूटिंग चैम्पियन एना कोराकाकी ओलंपिक टॉर्च रिले शुरू करने वाली पहली महिला एथलीट होंगी। हेलेनिक ओलंपिक कमेटी (एचओसी) ने इसकी जानकारी दी है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कमेटी ने सर्वसम्मति से यह फैसला लिया कि कोराकाकी को टोक्यो ओलंपिक के लिए 12 मार्च को प्राचीन ओलंपिया में होने वाले ओलंपिक फ्लेम लाइटनिंग सेरेमनी में पहली टॉर्च बियरर होंगी।

यह ओलंपिक फ्लेम ग्रीस की अभिनेत्री जांथी जियोर्जियो द्वारा हैंडओवर किया जाएगा, जो ग्रीक हाई प्रीस्टेस की भूमिका निभा रही हैं। सोशल मीडिया पर एना की खूब चर्चा रही। उन्होंने ओलंपिक पदकों के साथ फोटो पोस्ट कर अपने करीब एक लाख 10 हजार फॉलोअर्स के साथ खुशखबरी साझा करते हुए सभी का शुक्रिया अदा किया।

सूर्य की किरणों से मशाल ओलंपिक मशाल को प्राचीन ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित समारोह के दौरान पारंपरिक तौर पर सूर्य की किरणों से प्रज्ज्वलित किया जाएगा। यहीं पर पुराने ओलंपिक खेल कराए जाते थे।

कोराकाकी ने 2016 के रियो ओलंपिक में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीत था। वह 2018 में वर्ल्ड चैम्पियन रही हैं। फिलहाल विश्व में उनकी रैंकिंग दूसरी है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment