मध्य प्रदेश

बेटियों की शिक्षा अगले शैक्षणिक सत्र से होगी नि:शुल्क

भोपाल

उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि अगले शैक्षणिक सत्र से प्रदेश की छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा उपलब्‍ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कमल नाथ द्वारा बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। पटवारी आज महारानी लक्ष्मी बाई (एमएलबी) कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन 'अनन्या 2020' को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एमएलबी महाविद्यालय को नेक द्वारा 'ए' ग्रेड प्रमाण-पत्र दिया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए छात्राओं को पुरस्कृत किया।

मंत्री पटवारी ने कहा कि बेटियाँ समाज का निर्माण करती हैं। उनके ऊपर दो परिवारों की जिम्मेदारी होती है। पटवारी ने कहा कि वर्तमान में लगभग 19 प्रतिशत बेटियाँ स्कूल से कॉलेज जाती हैं। हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा लड़कियाँ उच्च शिक्षा हासिल करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दो सौ कॉलेज को आदर्श कॉलेज बनाए जाने की योजना है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि युवा पीढ़ी को सही और गलत की पहचान होना आवश्यक है। युवा पीढ़ी को नफरत और घृणा फैलाने वालों से सावधान रहना चाहिए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment