देश

दिल्ली में बुजुर्ग ऐसे घर बैठे डाल सकते हैं वोट

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव आयोग ने इसबार मतदाताओं के लिए कई सारे इंतजाम किए हैं। इसी के तहत राजधानी में रहने वाले 80 साल और इससे ऊपर के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर जाने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे मतदाताओं के सुविधा के लिए चुनाव आयोग इस बार पोस्टल बैलेट पेपर से मतदान कराने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, दिल्ली के करीब 1.44 करोड़ मतदाता विधानसभा चुनाव में घर बैठे यह जान सकेंगे कि उनके नजदीकी मतदान केंद्र पर कितनी लंबी लाइन है और अब तक कितने लोगों ने मतदान किया।

दिल्ली चुनाव आयोग ने इस व्यवस्था के लिए काफी तैयारी की है। चुनाव आयोग ने 80 साल के बुजुर्गों और दिव्यांगों के नाम वोटर लिस्ट में गंभीरता के साथ हाईलाइट और वेरिफाई किया गया था। मतदाताओं के लिए एक नया ऐप भी लॉन्च किया गया है, जिसे बूथ ऐप का नाम दिया गया है। इस ऐप से कोई भी मतदाता घर बैठे यह पता कर सकता है कि नजदीकी मतदान केंद्र पर कितनी लंबी लाइन है और कितने लोगों ने अबतक मतदान किया है।

ऐसे काम करेगा ऐप
सभी मतदान केंद्रो पर इस बार अगर कोई मतदान करने जाता है, तो हेल्प डेस्क के पास ही उसका फोटो पहचान पत्र स्कैन कर लिया जाएगा। इससे ऐप पर यह पता चलेगा कि कोई व्यक्ति वोट डालने गया है। इसके बाद मतदान करने के बाद उसके फोटो पहचानपत्र को स्कैन किया जाएगा, जिससे ऐप पर पता चलेगा कि उस व्यक्ति ने मतदान कर दिया है। उक्त मतदान केंद्र पर रजिस्टर्ड जितने मतदाता है, उसमें से कितने ने मतदान किया, इसका लाइव पता चलेगा ऐप पर।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment