मध्य प्रदेश

किले से गिरकर SAF जवान और युवती की मौत, जांच में जुटी पुलिस

ग्वालियर
ग्वालियर किले से गिरकर एक युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान सिपाही अरुण कुमार के रूप में हुई है जबकि युवती का नाम वर्षा बताया जा रहा है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है । लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

बहोडापुर थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाने पर किया ने किले से युवक युवती के गिरने की सूचना दी। जिसके बाद जब मौका मुआयना किया गया तो किला तलहटी में झाड़ियों में युवक और युवती के शव दिखाई दिये। जब तलाशी ली गई तो मृतक की जेब से उसका आधार कार्ड और आइडेंटीटी कार्ड मिला। युवक का नाम अरुण कुमार है और वो SAF की 15 वी बटालियन इंदौर में पदस्थ है। युवती की पहचान वर्षा के रूप में स्थानीय लोगों ने की है। लोग से प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे हैं लेकिन पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। पड़ोसियों ने बताया कि अरुण परिवार में शादी में छुट्टी आया था सबकुछ ठीक था का रिसेप्शन में शामिल हुआ। आज सुबह वो घर से निकला और अब उसकी मौत हो गई। लोगों की बात पर भरोसा करें तो लड़की की जनवरी में शादी हुई थी। हो सकता है दोनो प्रेम करते हों लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं थी। इसलिए प्रेम में असफल होने के कारण दोनों ने साथ में जान दे दी। दोनो रेशम मिल के रहने वाले हैं।।बहरहाल पुलिस प्रेम प्रसंग शत सभी एंगल पर जांच कर रही है। दोनो के शव को पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है।

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment