देश

महंत परमहंस दास ने तोड़ा अनशन, मोहन भागवत को राम मंदिर ट्रस्ट का संरक्षक बनाने की मांग

चंदौली

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए मोदी सरकार ने श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बनाने का ऐलान कर दिया है तो वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को राम मंदिर ट्रस्ट का संरक्षक और परमाध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर अयोध्या की तपस्वी छावनी के महंत परमहंस दास ने चंदौली में जारी अपना अनशन खत्म कर दिया है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को राम मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक बनाने की मांग को लेकर तीन दिन से महंत परमहंस दास अनशन पर बैठे थे. परमहंस दास अयोध्या के तपस्वी छावनी के महंत हैं.

गाय का दूध पीकर खत्म किया अनशन

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और डिप्टी एसपी ने आज शुक्रवार को गाय का दूध पिलाकर महंत परमहंस दास का अनशन समाप्त कराया. अनशन खत्म करने के साथ ही महंत परमहंस दास ने अपनी मांग संबंधी ज्ञापन अधिकारियों को सौंप दिया है. महंत परमहंस दास की एक मांग यह भी है कि किसी दलित को राम मंदिर का मुख्य पुजारी बनाया जाए.

इससे पहले महंत ने रामराज्य की स्थापना के लिए हवन और यज्ञ भी किया था. अनशन खत्म करने के साथ ही महंत ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की जीत का आशीर्वाद भी दे दिया.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment