मध्य प्रदेश

उमा भी बोलीं ट्रस्ट में होना चाहिए ओबीसी मेंबर

भोपाल। राम मंदिर निर्माण के लिए घोषित ट्रस्ट में शामिल किए गए ट्रस्टियों को लेकर जहां साधु-संतों में नाराजगी है, वहीं जाति की भी जंग शुरू हो गई है।  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बाद भाजपा उपाध्यक्ष ने भी ट्रस्ट में ओबीसी के सदस्य की मांग की है। उमा भारती राम जन्मभूमि आंदोलन के सबसे अग्रणी नेताओं में से एक थीं। उन्होंने ने कहा है कि ओबीसी समुदाय के किसी व्यक्ति को नए गठित राम मंदिर ट्रस्ट में होना चाहिए था। राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले ओबीसी को ट्रस्ट नहीं रखना गलत है। भारती ने कहा कि कल्याण सिंह से शुरू होकर विनय कटियार और खुद, राम जन्मभूमि आंदोलन का नेतृत्व ओबीसी समुदाय के लोगों ने किया। लेकिन जब सरकार ने ट्रस्ट में किसी राजनेता को शामिल नहीं करने का फैसला किया तो राजनीति से बाहर के कुछ ओबीसी सदस्य को शामिल किया जाना चाहिए था।  

ओबीसी के हाथों में था मंदिर आंदोलन का नेतृत्व
उमा भारती ने कहा, सरकार ने दलित समुदाय से एक व्यक्ति (कामेश्वर चौपाल) को नामित किया है। अच्छा होता अगर ओबीसी समुदाय का एक व्यक्ति भी ट्रस्ट में शामिल होता। राम मंदिर आंदोलन सभी हिंदुओं द्वारा किया गया था, लेकिन इसका नेतृत्व ओबीसी के हाथों में था। गौरतलब है कि इससे पहले कल्याण सिंह ने मांग की थी कि मंदिर ट्रस्ट में एक ओबीसी सदस्य होना चाहिए। इस बीच यह भी खबर है कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास राम नवमी पर हो सकता है। इस मौके पर पीएम मोदी भी मौजूद होंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment