छत्तीसगढ़

12वीं एवं आईटीआई प्रमाण-पत्र धारियों के लिए प्लेसमेंट कैम्प

रायपुर
विशेष रोजगार कार्यालय, रायपुर द्वारा आईटीआई प्रमाण पत्रधारियों एवं 12वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 8 फरवरी शनिवार को प्लेसमेंट कैम्प शासकीय आईटीआई सड्डू, रायपुर में आयोजित किया जाएगा। यह कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा।

इस कैम्प में क्लेड मेटल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड औरंगाबाद द्वारा आईटीआई फिटर, वेल्डर,रेफ्रिजरेटर एसी मैकेनिक ट्रेड, मशीनिस्ट ट्रेड के 140 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थी को 8450 रुपए प्रतिमाह वेतन के साथ केंटीन, बस एवं हॉस्टल सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।

इसी तरह पीसीबी मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी एपीटोम कम्पोनेंट प्रा.लि. पूना द्वारा आईटीआई इलेक्ट्रिकशियन, इलेक्ट्रॉनिक एवं वायरमेन ट्रेड के 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर चयन होने के उपरांत अभ्यर्थी को 8500 रुपए प्रतिमाह वेतन के साथ केंटीन, बस एवं हॉस्टल सुविधा दिया जाएगा।

कैम्प में फर्स्ट सोर्स सोल्यूशन गुजरात (बीपीओ) द्वारा प्रोसेस एशोसिएट एवं कस्टमर सर्विस के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसका वेतन 12000 रुपए प्रतिमाह है। साथ ही कैब फैसिलिटी विब अटेंडेंस बोनस, इनसेंटिव बोनस एवं ओवर टाईम सैलरी उपलब्ध रहेगी।

इन पदों के लिए 18 से 35 वर्ष है तथा अनुभवी को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके साथ-साथ रायपुर में कार्य के लिए आईटीआई कारपेंटर के 15 पदों के लिए भी कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। अभ्यर्थी अपनी शैक्षणिक योग्यता संबधी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के साथ आईटीआई सड्डू, रायपुर में उपस्थित हो सकते है। बी.पी.ओ. के लिए दिव्यांगजन भी योग्य है एवं साक्षात्कार प्रक्रिया में भाग ले सकते है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment