छत्तीसगढ़

पीएम सम्मान निधि योजना का जल्द मिलेगा लाभ

रायपुर
सांसद संतोष पाण्डेय ने लोकसभा में किसानों की आय दोगुनी करने और किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को लाभ दिलाने के लिए लोकसभा में कृषि मंत्री के समक्ष प्रश्न तारांकित किये थे। इसके संबंध में कृषि मंत्रालय ने अपना लिखित जवाब उन्हें भेजा है।

संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के साथ ही कृषि की पैदावार बढ़ाने व उनकी आय बढ़ाने के लिए बहुत से जन हितैषी योजनाएं शुरू की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से आज देश के करोड़ों किसान परिवार को इसका लाभ मिल रहा है। किसानों को आधुनिक खेती से जोड?े व फसल की पैदावार को बढ़ाने के लिए जागरूकता के साथ-साथ किसानों को प्रशिक्षण देने जैसे कार्य भी कर रही है जिससे किसानों को लाभ भी मिल रहा है।

इन्ही सभी विषयों को लेकर संतोष पाण्डेय ने प्रश्न किया था कि छत्तीसगढ़ व राजनांदगांव सहित पूरे देश भर में अब तक कितने किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभ मिला है। इसका जवाब देते हुए मंत्रालय ने बताया कि वर्तमान समय तक कुल 8,35,77649 किसानों को पूरे देश भर में इस योजना से वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है वहीं राजनांदगांव जिले में 1,67,043 किसानों को योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान की जा चुकी है जिसमें कुल 1,92,996 पंजीकृत किसान परिवार शामिल थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment