पोको X2 vs रियलमी X2 आपके लिए है कौन सा बेस्ट

Poco ने एक अलग ब्रैंड के तौर पर अपना पहला स्मार्टफोन Poco X2 लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को मिड-रेंज सेगमेंट में पेश किया है। 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ आने वाले इस फोन में कई शानदार फीचर दिए गए हैं। मार्केट में इसकी सीधी टक्कर Realme X2 से होगी। रियलमी X2 एक प्रीमियम स्मार्टफोन है जो पोको X2 की तरह ही 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा के साथ आता है। दोनों ही स्मार्टफोन बेस्ट फीचर और स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैं। इनमें से आपके लिए कौन एक बेहतर प्रॉडक्ट साबित हो सकता है, आइए जानते हैं।

डिस्प्ले
पोको X2 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलता है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं रियलमी X2 में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 19.5:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। पोको X2 का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज
8जीबी तक के रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेजे के साथ आने वाले पोको X2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G एसओसी प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, रियलमी X2 में 8जीबी तक के रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। यह फोन स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर से लैस है।

कैमरा
फटॉग्रफी के लिए पोको X2 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। बात अगर रियलमी X2 की करें तो इसमें भी आपको फोन के रियर पैनल पर चार कैमरे मिलेंगे। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल का सुपर वाइड ऐंगल, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर और एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए रियलमी X2 में 32 मेगापिक्सल और पोको X2 में 20 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

बैटरी
बैटरी की बात करें को पोको X2 में 27 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 4500mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि यह 68 मिनट में फोन को 100% चार्ज कर देती है। वहीं, रियलमी X2 में 4000mAh की बैटरी दी गई है जो 30वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी के साथ आती है।

कीमत
कीमत की बात करें तो पोको X2 को भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। इसका टॉप-एंड वेरियंट (8जीबी+256जीबी) 19,999 रुपये का है। वहीं, रियलमी X2 का बेस वेरियंट (6जीबी+128जीबी) 18,999 रुपये और हाई-एंड वेरियंट (8जीबी+128जीबी) 19,999 रुपये का आता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment