लॉन्च से पहले वेबसाइट पर दिखा Samsung Galaxy S20

Samsung Galaxy S20 का यूजर्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अफवाह है कि कंपनी इस फोन को अगले हफ्ते होने वाले गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में लॉन्च कर सकती है। बीते दिनों में इस फोन से जुड़ी कई लीक्स सामने आई थीं। इनमें इस फोन के फीचर और डिजाइन का जिक्र किया गया था। लीक्स ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। इसी बीच सैमसंग Galaxy S20 स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर भी स्पॉट किया गया है।
गैलेक्सी S20 के बारे में मिली कुछ और जानकारियांमाना जा रहा है कि सैमसंग ने इस फोन को गलती से वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया था। थोड़े समय के लिए वेबसाइट पर लिस्ट हुए इस फोन को WinFuture ने स्पॉट कर लिया था। वेबसाइट पर लिस्ट होने के कारण गैलेक्सी S20 के बारे में कुछ और जानकारियां बाहर आ गई है। फोन के बारे में सबसे पहली बात जो अब कन्फर्म मानी जा रही है वह यह है कि इसका नाम Galaxy S20 ही होगा। शुरुआत में इस फोन जुड़े लीक्स में कहा जा रहा था कि कंपनी इसे गैलेक्सी S11 सीरीज के नाम से लॉन्च करेगी, लेकिन अब ऐसा नहीं है।

पंच-होल डिस्प्ले से है लैस
फोन के डिजाइन में बात करें तो इसमें पंच-होल सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर में बड़ा और लंबा कैमरा बंप देखा जा सकता है। शेयर किए गए स्क्रीन शॉट में LED के साथ नया ग्रे केस भी देखा जा सकता है। यह LED केस पिछले साल गैलेक्सी S10 के साथ लॉन्च हुए केस की तरह है।

गैलेक्सी S20 को सैमसंग जर्मनी की वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। यह पहली बार नहीं है जब सैमसंग ने लॉन्च से पहले किसी फोन की इमेज लीक की हो। इससे पहले भी गैलेक्सी नोट 10 और नोट 10 प्लस को भी लॉन्च से पहले वेबसाइट पर दिखा दिया गया था।

11 फरवरी को लॉन्च की उम्मीद
सैमसंग का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 11 फरवरी को सैन फ्रैंसिस्को में होने वाला है। कंपनी इस सीरीज के तहत तीन वेरियंट लॉन्च कर सकती है जिसमें एक 'अल्ट्रा' मॉडल भी हो सकता है। तीनों स्मार्टफोन्स 120Hz डिस्प्ले, 5G सपॉर्ट और कैमरा अपग्रेड के साथ आएंगे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment