देश

सेंसेक्स में उछाल, निफ्टी में 200 अंकों की बढ़त

मुंबई

सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार को जोरदार बढ़त हासिल की. सेंसेक्स 157 अंक की बढ़त के साथ 40,970 और निफ्टी 150 अंकों की उछाल के साथ 12,035 तक पहुंच गया. मंगलवार को भी सेंसेक्स में उछाल देखा गया था, सेंसेक्स 917.07 अंक की बढ़त के साथ 40,789.38 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 271.75 अंक की बढ़त के साथ 11,979.65 पर बंद हुआ था.

बाजार में तेजी बरकरार

वहीं साढ़े 10 बजे बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 201 अंकों की मजबूती के साथ 40,990 के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 60 अंकों बढ़त के साथ 12039 के आसपास कारोबार कर रहा है.

इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

आज फॉर्मा कंपनियों पर फोकस रहेगा. निफ्टी में शामिल CIPLA आज अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी. इसके अलावा CADILA, DIVIS LAB के भी नतीजे भी आज ही आएंगे. इसके अलावा F&O में शामिल कई कंपनियों के नतीजे आज आएंगे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment