नई दिल्ली
वित्त वर्ष 2020 की तीसरी तिमाही में भारतीय एयरटेल को बड़ा झटका लगा है. भारती एयरटेल को इस तिमाही में कुल 1,035 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. इससे पहले वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 23,045 करोड़ रुपये का नुकसान दिखाया था.
आंकड़ों के मुताबिक भारती एयरटेल को 14 साल में सबसे बड़ा नुकसान इस तिमाही में हुआ है. पिछले साल दूसरी तिमाही के दौरान भारती एयरटेल को 86 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.
हाल ही में कंपनी ने बढ़ाया है टैरिफ
भारती एयरटेल का ऑपरेशन से होने वाला कुल प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 8.5 फीसदी बढ़कर 21,947 करोड़ रुपये हो गया है. इसी दौरान पिछले साल रेवेन्यू 20,231 करोड़ रुपये था. भारती एयरटेल ने दिसंबर 2019 में टैरिफ बढ़ाने का ऐलान किया था. इसे कंपनी की आर्थिक हालत सुधरने के मद्देनजर उठाया गया कदम माना गया था.
एयरटेल का यह रिजल्ट उस वक्त आया है, जब सुप्रीम कोर्ट एयरटेल की एजीआर से जुड़ी याचिका की सुनवाई पर राजी हो गया है. कंपनी पर एजीआर के तौर पर 35,586 करोड़ रुपये की देनदारी है. बता दें कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DoT) की तरफ से सभी टेलीकॉम को 1 लाख करोड़ रुपये की देनदारी का नोटिस दिया गया है. इसमें ब्याज और पेनल्टी भी शामिल है.