भोपाल
एमपी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी बीच जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। शर्मा ने कहा कि गुजरात के सोमनाथ मंदिर की तर्ज पर मध्यप्रदेश का ओरछा मंदिर बनाया जाएगा।
मीडिया से चर्चा करते हुए शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ओरछा के रामराजा मंदिर को गुजरात के सोमनाथ मंदिर तरह विकसित करेगी। सरकार ने ओरछा मंदिर के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए हैं। मंदिर में विदेशी सैलानियों और दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि ओरक्षा महोत्सव का आयोजन 6 मार्च से 8 मार्च तक किया जाएगा।
इससे पहले ओरछा पहुंचे मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने रामराजा मंदिर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया।मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने बताया कि ओरछा के राम राजा मंदिर को विकसित करने के लिए काम शुरू हो गया है। मंदिर और ओरछा के विकास से लोगों को रोजगार मिलेगा। देशी और विदेशी पर्यटकों को सुविधाएं मिलेंगी। आर्थिक विकास के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। साथ ही गाइडों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होेंने कहा कि पूरे नगर के मकानों को एक रंग में रंगने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। यदि लोग पुताई करवाने में सक्षम नहीं होंगे तो प्रशासन रंग करवाएगा। साथ ही बेतवा और जामनी पर पुलों के निर्माण के लिए एनएचएआई को एस्टीमेट बनाकर भेजा जाएगा।