देश

दुधवा नेशनल पार्क पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल

पलिया कलां-खीरी 
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दुधवा नेशनल पार्क का भ्रमण करने के लिए सोमवार को पहुंचीं। यहां उन्होंने खुली जिप्सी में बैठकर जंगल की खूबसूरती का दीदार किया। राज्यपाल मंगलवार को भी दुधवा में रहेंगीं। उन्होंने अपने दौरे को निजी बताया है। राज्यपाल दोपहर करीब 3:15 बजे दुधवा की हवाई पट्टी पर पहुंच गईं। राज्यपाल का विशेष विमान सोमवार को मुजहा स्थित हवाई पट्टी पर उतरा। उससे पहले एक अन्य हेलीकॉप्टर से परिवार के सदस्य व सुरक्षा दस्ता पहुंच गया।
 
हवाई पट्टी से सीधे वह दुधवा टाइगर रिजर्व के पर्यटन परिसर पहुंची। यहां डीएम शैलेंद्र सिंह, एसपी पूनम, दुधवा के फील्ड डायरेक्टर संजय पाठक, डीडी मनोज सोनकर ने राज्यपाल की अगवानी की। इसके बाद खुली जिप्सियों में सवार होकर राज्यपाल, उनका परिवार व सुरक्षा दस्ता जंगल भ्रमण पर निकल गया। जंगल में राज्यपाल ने सैकड़ों साल पुराने पेड़, वन्यजीवों का दीदार किया। यूपी के इकलौते दुधवा टाइगर रिजर्व की सुन्दरता को निहारने व दुर्लभ वन्यजीवों के दीदार करने के लिए प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन दुधवा आई हैं। उन्होंने इस दौरे को निजी बताया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment