नई दिल्ली
बिग बॉस 13 रियलिटी शो का सबसे धमाकेदार सीजन रहा है. इस बार सलमान खान के शो में टीआरपी रेटिंग्स ने नई ऊंचाइयों को छुआ है. सलमान खान के शो ने सभी पुराने रिकॉर्ड्स तोड़े हैं. लेकिन सुपरहिट हुए इस सीजन को एक जगह मुंह की खानी पड़ी है. एक खास वजह से सीजन 13 की हमेशा बदनामी होगी. सक्सेस के बीच का एक दूसरा पहलू भी है जो बिग बॉस 13 के लिए काले धब्बे की तरह है.
किस 1 वजह से कारण होगी सीजन 13 की बदनामी?
सीजन 13 में टास्क रद्द होने की प्रक्रिया ने इतिहास रचा है. बिग बॉस 11 में टास्क सबसे बेहतरीन तरीके से किए गए थे. सीजन 12 में टास्क के दौरान वो जोश-जज्बा देखने को नहीं मिला और कई टास्क रद्द हुए. लेकिन सीजन 13 ने तो इतिहास ही बना दिया. इस बार अनेकों टास्क रद्द हुए. हालांकि कंटेस्टेंट्स में टास्क को करने का जज्बा और शिद्दत दोनों मौजूद था. लेकिन इसके बावजूद टास्क रद्द हुए. चलिए जानते हैं क्या रही इसकी वजह?
क्या है टास्क रद्द होने की वजह?
बिग बॉस 13 में स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स के बीच कॉम्पिटिशन हुआ. अक्सर ये देखने को मिला कि खिलाड़ियों ने खुद के जीतने से ज्यादा दूसरी टीम को ना जीतने देने की कोशिश की. जब एक टीम को लगा कि उनका जीतना मुश्किल है तो वे सामने वाले को हराने के लिए टास्क रद्द करने का प्लान बनाते. शुरुआत में ऐसा कई बार दिखा जब टास्क के आते ही घरवाले उसे रद्द करने की स्ट्रैटिजी बनाते. घर में एग्रेशन, हिंसा, सहमति ना हो पाने और बायस्ड कैप्टेंसी की वजह से कई टास्क रद्द हुए.