मुंगेली
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग हो रही है. इस बीच मुंगेली (Mungeli) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले में ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार (Boycott of election) कर दिया है. ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने गांव का विकास नहीं किया है. बैनर-पोस्टर लगाकर ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव के बहिष्कार का ऐलान कर दिया है. मामला लोरमी विकासखंड के सारधा ग्राम के आश्रित ग्राम महरपुरका का है.
जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. फिलहाल, सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 11.25 प्रतिशत मतदान हो गया है. सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मालूम हो कि पहले और दूसरे चरण में 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो गया है. तो वहीं जशपुर जिले में अभी तक 10.42 प्रतिशत मतदान हो गया है. जानकारी के मुताबिक, फरसाबहार 10.22, कांसाबेल 10.19 और पत्थलगांव में 10.67 प्रतिशत मतदान हो गया है.
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है. अंतिम चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों के चार हजार 289 ग्राम पंचायतों में मतदान हो रहा है. इसमें 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 26 लाख 93 हजार 144 महिला मतदाता, 26 लाख 75 हजार 696 पुरूष मतदाता एवं तृतीय लिंग के 35 मतदाता शामिल हैं.
अंतिम चरण में कुल 39 हजार 251 पंचायत प्रतिनिधियों के निर्वाचन के लिए वोट डाले जा रहे हैं. इनमें वार्ड पंच के 33 हजार 986, सरपंच के चार हजार 082, जनपद पंचायत सदस्य के एक हजार 082 और जिला पंचायत सदस्य के 143 पद शामिल हैं. तीसरे चरण में मतदाता एक लाख आठ हजार 112 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें वार्ड पंच के 84 हजार 695, सरपंच के 17 हजार 978, जनपद पंचायत सदस्य के चार हजार 746 और जिला पंचायत सदस्य के 693 प्रत्याशी शामिल हैं.