देश

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

मुंबई
 आम बजट के उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहने के चलते निवेशकों की धारणा कमजोर देखी गयी। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 125 अंक से ज्यादा गिरकर खुला। बीएसई सेंसेक्स 125.45 अंक यानी 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39,610.08 अंक पर खुला। हालांकि जल्द ही इसमें सुधार देखा गया और 10 बजकर 40 मिनट पर सेंसेक्स 188.14 अंक यानी 0.47 प्रतिशत सुधरकर 39,923.67 पर चल रहा है। इसी तरह निफ्टी शुरुआत में 21.30 अंक यानी 0.18 प्रतिशत गिरकर 11,640.55 अंक पर खुला। हालांकि बाद में इसमें भी सुधार देखा गया और 10 बजकर 40 मिनट पर यह 68.95 अंक यानी 0.59 प्रतिशत बढ़कर 11,730.80 पर चल रहा है। इससे पहले शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2020-21 पेश किया।

बजट के निवेशकों की उम्मीद के अनुरूप नहीं रहने के चलते उस दिन सेंसेक्स में एक दिन में होने वाली सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी। सेंसेक्स 987.96 अंक गिरकर 39,735.53 अंक पर और निफ्टी 300.25 अंक घटकर 11,661.85 अंक पर बंद हुआ। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 1,199.53 करोड़ रुपये की निकासी की। वहीं घरेलू निवेशकों ने 36.64 करोड़ रुपये की लिवाली की। ब्रोकरों के अनुसार बजट में मांग बढ़ाने के पर्याप्त उपाय नहीं किए गए हैं। ना ही यह पूंजी लाभ कर से राहत देने वाला है, जिसकी बाजार को उम्मीद थी। इसलिए निवेशकों की धारणा कमजोर पड़ी है। इसके अलावा बजट में चालू वित्त वर्ष में राजकोषीय घाटा जीडीपी के 3.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया है। जबकि आम बजट 2019-20 में यह लक्ष्य 3.3 प्रतिशत रखा गया था। इस बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.69 प्रतिशत गिरकर 56.23 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment