खेल

टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर: रोहित शर्मा ने विराट कोहली को पछाड़ा

नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने रविवार को एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली और वह टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा बार 50 या इससे ज्यादा का स्कोर पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने न्यू जीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में सीरीज के चौथे टी20 इंटरनैशनल में 60 रन बनाए और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्होंने टी20 इंटरनैशनल करियर का 21वां अर्धशतक जड़ा और 25वीं बार इस फॉर्मेट में 50 प्लस का स्कोर बनाया। इस मैच में वह नंबर-3 पर बल्लेबाजी को उतरे और 60 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। 

इस मामले में उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को पछाड़ दिया। विराट ने 24 बार टी20 इंटरनैशनल में 50 या इससे ज्यादा का स्कोर बनाया। न्यू जीलैंड के मार्टिन गप्टिल और पॉल स्टर्लिंग ने 17-17 बार ऐसा किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने 16 बार 50 इससे ज्यादा का स्कोर टी20 इंटरनैशनल में बनाया है। रोहित ने सीरीज के पांचवें टी20 में विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान संभाली। विराट को इस मैच के लिए आराम दिया गया। रोहित ने 41 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्के लगाए। बाद में रोहित फील्डिंग को नहीं उतरे और उनकी जगह लोकेश राहुल ने कप्तानी संभाली। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment