भोपाल
नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव की तैयारियां में जहां राजनीतिक दल जुट गए हैं, वहीं इन चुनावों में किसी अनहोनी परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय भी जुट गया है। पुलिस मुख्यालय इन चुनाव से पूर्व डंडे और आंसू गैस के गोले भारी मात्रा में खरीदने की तैयारी कर रहा है।
सिटी सरकार के चुनावों के पूर्व पुलिस मुख्यालय करोड़ों रूपये के हथियार और सेफ्टी का सामान खरीदने जा रही है। इसमें 50 हजार से ज्यादा डंडों की खरीदी होगी। ये डंडे चुनाव से पूर्व जिलों में मांग के अनुसार दिए जाएंगे। डंडो का वितरण सभी जिलों में फरवरी अंत या मार्च के शुरूआती दिनों में कर दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि डंडो की ओर जरुरत हुई तो और खरीदी भी हो सकती है। वहीं आंसू गैस के गोले भी खरीदे जाने का प्रस्ताव तैयार हो रहा है। हालांकि चुनाव के मद्देनजर इसकी डिमांड जिलों से बहुत ज्यादा आई है, लेकिन इतनी मात्रा में पुलिस मुख्यालय को आंसू गैस की सप्लाई नहीं हो सकती है। इसलिए डिमांड अनुसार आंसू गैस जिलों को मिलना भी फिलहाल संभव नहीं लग रहा है।