धार
धार कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने जिले के लोगों से संवाद और उनकी समस्याओं की जानकारी के लिए फेसबुक पर लाइव रहने की तैयारी की है। इसके लिए वे धार के नागरिकों से न सिर्फ समस्या पूछेंगे बल्कि उनसे इसके लिए सुझाव भी लेंगे। इन सुझावों को प्रशासनिक व्यवस्था के आधार पर जनहित में लागू करने का काम किया जाएगा। इसकी शुरुआत बनोठ सात फरवरी से करेंगे और जिले के बच्चों को सुपोषण देने के लिए सुझाव लेंगे। इसके लिए पूर्व में किए गए प्रयासों में व्यापक सफलता के बाद अब इस समस्या से आम जन को जोड़ने का काम किया जा रहा है।
कलेक्टर बनोठ के अनुसार 21.85 लाख की आबादी वाले धार जिले में करीब ढाई हजार नौनिहालों को सुपोषण देना है। इसके लिए लोगों से ईमानदार प्रयास के साथ काम करने का आह्वान बनोठ ने धार जिले के जनसंपर्क फेसबुक पेज के जरिये किया है। सात फरवरी को रात आठ बजे से वे फेसबुक पर लाइव रहकर सुझाव जानेंगे।
इसके साथ ही उन्हें मैसेज बॉक्स और व्हाट्सएप के जरिये भी लोगों की सलाह मांगी है। बनोठ के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म का उपयोग वे जनसमस्या निराकरण के लिए करना चाहते हैं ताकि समय पर सूचना मिले और उसका निदान करा सकें।