देश

48 घंटे के भीतर शाहीन बाग इलाके में दूसरी बार फायरिंग

 
नई दिल्ली 

 देश की राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक बार फिर गोली चलने का मामला सामने आया है. 48 घंटे के भीतर ही ये दूसरा ऐसा मामला है, जब इस इलाके में फायरिंग की गई. इससे पहले जामिया में फायरिंग हुई थी.

शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है. इसको लेकर लोग बड़ी संख्या में धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं आज एक शख्स ने शाहीन बाग इलाके में फायरिंग कर दी. इस मामले में पुलिस का कहना है कि फायरिंग हवा में की गई थी.

 हिरासत में युवक
दिल्ली पुलिस ने फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. फायरिंग करने वाले युवक का नाम कपिल है और उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं पकड़े जाने के बाद युवक ने कहा, 'इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी.' बताया जा रहा है कि कपिल दिल्ली के दल्लुपुरा का रहने वाला है.

इससे पहले नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गुरुवार को दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च के दौरान एक शख्स ने भीड़ पर फायरिंग की. इस फायरिंग में एक छात्र घायल हो गया. घायल छात्र को एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. वहीं हमलावर को हिरासत में ले लिया गया था.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment