देश

बजट 2020: भाषण के बीच शेयर बाजार में सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव

नई दिल्ली

वित्त वर्ष 2020-21 के बजट (Budget 2020) भाषण के दौरान शुरुआती झटके के बाद घरेलू शेयर बाजार संभल गये और सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं। अभी सेंसेक्स 111 अंकों की गिरावट के साथ 40,612.02 और निफ्टी 112.55 पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का सेंसेक्स पिछले दिवस की तुलना में करीब 30 अंक की मजबूती के साथ 40,753.18 अंक पर खुला। हालांकि, बजट भाषण शुरू होती ही यह करीब 280 अंक गिरकर 40,444.48 अंक पर आ गया। बाद में इसने सुधार दर्ज की और गिरावट से उबरते हुए 44.31 अंक यानी 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 40,767.80 अंक पर चल रहा था।

 

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी शुरुआती गिरावट से उबरकर 12.25 अंक यानी 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,974.35 अंक पर चल रहा था। 

शुक्रवार को सेंसेक्स 40,723.49 अंक और निफ्टी 11,962.10 अंक पर बंद हुआ था। उल्लेखनीय है कि अर्थव्यवस्था में जारी सुस्ती को देखते हुए इस साल के आम बजट से निवेशकों तथा कारोबार जगत को काफी उम्मीदें हैं। निवेशकों को उम्मीद है कि इस बजट में आर्थिक वृद्धि को गति देने के अन्य उपायों की घोषणा हो सकती है।

 

बजट से पहले शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 174 और Nifty 63 अंकों का नुकसान देखने को मिला। बजट भाषण से ऐन पहले बाजार में तेजी दिखी । सेंसेक्स 122.26 अंकों की तेजी के बाद 40,845.75 पर कारोबार करने लगा है। वहीं निफ्टी भी हरे निशान पर आ गया। बता दें बजट की वजह से आज शेयर बाजार में शनिवार होने के बावजूद मार्केट खुला हुआ है। 2015 में भी बजट के दिन शनिवार होने के बावजूद बीएसई पर ट्रेडिंग हुई थी। सामान्य तौर पर शनिवार-रविवार को शेयर बाजार बंद रहता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment