भोपाल
अनूपपुर में 28 फरवरी को होने वाली वायु सैनिक भर्ती रैली में भोपाल जिले के अनुसूचित-जनजाति वर्ग के पात्र युवा भी भाग ले सकेंगे। यह रैली स्पोर्टस स्टेडियम अनूपपुर में आयोजित हो रही है। दिनांक 22 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली भर्ती रैली में भोपाल को पात्र जिलों में शामिल किया गया है। भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिये नियत दिनांक को प्रात: 5 बजे से प्रात: 10 बजे के बीच टोकन प्राप्त करना होगा।
भारतीय वायु सेना द्वारा आयोजित इस भर्ती रैली में 17 जनवरी, 2000 से 30 दिसम्बर 2003 तक जन्मे अविवाहित युवक शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों की ऊँचाई कम से कम 165 सेंटीमीटर होना चाहिये। भर्ती में शामिल होने के लिये केन्द्रीय अथवा राज्य के शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त 10+2 या समकक्ष परीक्षा किसी भी स्ट्रीम से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक व अंग्रेजी विषय में भी न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से उत्तीर्ण उम्मीदवार भाग ले सकेंगे। भर्ती परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी वायु सैनिक चयन केन्द्र, भोपाल के फोन नम्बर 0755-2661955 पर ली जा सकती है। अनुसूचित-जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी भर्ती पूर्व प्रशिक्षण के लिये अपना पंजीयन 8 फरवरी तक बी ब्लॉक, पुराना सचिवालय स्थित सहायक आयुक्त, अनुसूचित-जाति एवं अनुसूचित-जनजाति कार्यालय में करा सकते हैं।