मध्य प्रदेश

CM नाथ ने अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 का किया शुभारंभ

अनूपपुर
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अनूपपुर के पवित्र नगरी अमरकंटक में तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री आईजीएनटीयू हेलिपैड पहुंचने के बाद आईजीएनटीयू के कुलपति के साथ बैठक में शामिल हुए। इसके बाद वे अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कोरोना वायरस की दहशत के बीच चीन में फंसे खरगोन के तीन छात्रों की सकुशल प्रदेश वापसी को लेकर विदेश मंत्रालय से अनुरोध करेंगे। सीएम नाथ ने ट्वीट कर कहा है कि चीन में एक्टिव वायरस के संक्रमण के चलते अन्य सभी भारतीयों को बी सुरक्षित वापस लाने की मांग विदेश मंत्रालय से की जाएगी।

सीएम ने कहा है कि प्रदेश के नागरिक कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर चिंतित न हों, प्रदेश सरकार ने इससे बचाव व रोकथाम को लेकर व्यापक दिशा निर्देश पूर्व में ही जारी किए हैं। हमने प्रदेश के सभी अस्पतालों में इसको लेकर विशेष इंतजाम करने के लिए कहा है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment