मध्य प्रदेश

CAA-NRC: जबलपुर के गाजीबाग में तनाव मिश्रित शांति, भारी पुलिस बल तैनात

जबलपुर
नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में सुलगी आग से शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में बवाल होने की आहट से अलर्ट पुलिस प्रशासन ने एहतियातन सुबह से इंटरनेट सेवा बंद कर दी। इससे पहले गोहलपुर क्षेत्र के गाजीबाग में चल रहे महिलाओं के धरने को सामाजिक न्याय मंत्री लखन घनघोरिया ने कल रात वहां पहुंचकर ज्ञापन लेते हुए समाप्त करा दिया था। मंत्री के साथ कलेक्टर व एसपी के वापस लौटते ही पुलिस ने लोगों को वहां से हटाने हल्का बल प्रयोग किया जिससे बिफरी महिलाओं ने फिर धरना शुरु कर दिया जिससे आज भी हालात तनावपूर्ण बने हैं। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

आज जुमे की नमाज को लेकर हजारों लोगों के एकत्र होने की सूचना पर सुबह से पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ  गोपनीय सूचना एकत्र करने में लगी हुई है। कल रात गोहलपुर गाजीगबाग में धरने में बैठी महिलाओं को मंत्री ने आश्वत कराया था कि आपकी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचा दी जाएगी, फिलहाल आप सभी धरना प्रदर्शन समाप्त कर लीजिए। मंत्री लखन घनघोरिया की समझाइश के बाद धरना समाप्त करने का एलान कर दिया गया। मंत्री लखन घनघोरिया सहित कलेक्टर भरत यादव और एसपी अमित सिंह वहां से रवाना हो गए और महिलाएं भी धरना स्थल छोड़कर घर की जाने लगीं। वहां कुछ लोग धरना समाप्त करने के खिलाफ हो गए और नारेबाजी करने लगे तभी पुलिस ने धरना स्थल खाली कराने के लिए बल प्रयोग किया, जिसके बाद वहां फिर से धरना जारी रखने की चर्चा ने जोर पकड़ लिया। धरना जारी रखने एवं समाप्त करने के असमंजस के बीच कुछ महिलाएं घर के लिए चली गर्इं,लेकिन कुछ पंडाल में फिर धरने पर बैठ गर्इं।

धरना प्रदर्शन फिर शुरू होने की सूचना पर देर रात रईसबली भी गाजीबाग पहुंचे और उन्होने धरना समाप्त करने की बात कही। रईसबली द्वारा बात रखने के बाद कुछ लोग उनके पक्ष थे,लेकिन कुछ ने विरोध करते हुए धरना जारी रखा। आज दोपहर 12 बजे तक गाजीबाग में सैकड़ों महिलाएं धरने पर बैठ गर्इं थीं। धरना स्थल के आसपास पुलिस बल तैनात है। एसपी अमित सिंह ने बताया कि गाजीबाग धरना स्थल के पास किसी भी स्थिति में सड़क पर जाम की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी। धरना स्थल पर फिलहाल कुछ लोग बैठे हुए हैं, शेष स्थिति पूरी तरह से सामान्य व नियंत्रण में है। कोई भी व्यक्ति अपवाहों पर ध्यान न दे। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment