नई दिल्ली
चीन के वुहान से देश लौटने वाले भारतीयों की जांच के लिए सेना ने बड़ी तैयारी की है। सेना ने हरियाणा के मानेसर में एक केंद्र बनाया है। पहले यात्रियों की हवाईअड्डे पर जांच की जाएगी और उसके उन्हें मानेसर स्थित केंद्र में लाया जाएगा। अगर किसी के करॉना वायरस से ग्रसित होने की आशंका होगी तो उसे दिल्ली कैंट स्थित अस्पताल के बने एक अलग वॉर्ड में शिफ्ट किया जाएगा।
बता दें कि वुहान में करीब 600 भारतीय फंसे हुए हैं और उन्होंने सरकार से वहां से निकालने की अपील की थी। भारत ने वुहान में फंसे लोगों को निकालने के लिए एयर इंडिया की बी 747 विमान को रवाना भी कर दिया है। 423 सीटों वाले इस विमान के साथ स्वास्थ्य विशेषज्ञों का एक दल भी गया है।