छत्तीसगढ़

ग्रामीण महिलाओं को दिया गया मशरूम उत्पादन पर प्रशिक्षण

रायगढ़
ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान किया जा रहा है। इसी दिशा में कार्यरत अदाणी फाउंडेशन ने आय वृद्धि के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें ग्रामीण महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया एवं इससे जुड़ी आय मूलक गतिविधियों के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में ग्राम बजरमुडा से लक्ष्मी महिला स्वसहायता समूह एवं  ग्राम मिलुपारा से जागृति स्वसहायता समूह की 22 महिलाओं को मशरूम उत्पादन के प्रशिक्षण के दौरान यह सिखाया गया कि किन तकनीक के इस्तेमाल से मशरूम का बेहतरीन उत्पादन किया जा सकता है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अदाणी फाउंडेशन के प्रशिक्षकों ने ओएस्टर मशरूम के बेहतर उत्पादन, लागत, लाभ तथा उपलब्ध मार्केट के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की। इस से पहले भी अदाणी फाउंडेशन ने सरगुजा जिले में कार्यशील मब्स की महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण दिया एवं वर्तमान में मब्स की महिलाएँ मशरूम उत्पादन से बेहतरीन मुनाफा अर्जित कर रही हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment