देश

जोधपुर पुलिस ने 200 किमी तक पीछा कर पकड़े तीन मोस्ट वॉन्टेड अपराधी

जोधपुर
यह घटना सुनने में भले ही फिल्मी लगे, मगर है सच्ची घटना। जोधपुर पुलिस की एक टीम ने एक वॉन्टेड क्रिमिनल को पकड़ने के लिए उसका 200 किमी तक पीछा किया और आखिरकार उसे उसके दो साथियों के साथ महाराष्ट्र के कोल्हापुर में पकड़ लिया। इनमें से दो अपराधियों के गोली लगी है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

007 गैंग के सरगना श्याम पूनिया पर 40 हजार रुपये का इनाम था। पुलिस को इसकी कई मामलों में तलाश थी। एसपी (ग्रामीण) राहुल बरहत ने कहा कि तीनों अपराधियों को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होते ही जोधपुर लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि श्याम पूनिया और उसके गैंग के सदस्यों पर नकेल कसने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई थी, जो लगातार इनकी गतिविधियों पर नजर रखे थी।

उन्होंने कहा, 'टीम को सूचना मिली थी कि ये लोग कर्नाटक के हुबली में छिपे हैं। टीम वहां पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से तलाशी अभियान चलाया। टीम ने इन्हें एक कार में देखा और सरेंडर करने के लिए कहा। मगर इन्होंने कार की रफ्तार बढ़ा दी जिसके बाद पुलिस भी इनके पीछे लग गई।'

हुबली से भागते-भागते कोल्हापुर पहुंचे
एसपी ने आगे बताया कि 200 किमी तक भागते-भागते ये लोग महाराष्ट्र के कोल्हापुर तक पहुंच गए। वहां किन्नी टोल पॉइंट पर कोल्हापुर पुलिस ने उनकी घेराबंदी कर ली। उन्होंने बताया, 'खुद को घिरता देख उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी फायरिंग करनी पड़ी। फायरिंग में पूनिया और उसके सहयोगी श्रीराम मंजू को गोली लगी। दोनों को गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'

राजस्थान के 6 मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल्स में है श्याम पूनिया
बता दें कि श्याम पूनिया राजस्थान के 6 मोस्ट वॉन्टेड क्रिमिनल्स की लिस्ट में है। श्याम और मंजू दोनों हिस्ट्रीशीटर्स हैं और दोनों के खिलाफ जोधपुर, चुरू और बीकानेर में कई केस दर्ज हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment