छत्तीसगढ़

सामान्य परिवारों के राशनकार्ड 6 सितंबर से बनेंगे

दुर्ग
 जिले सहित प्रदेश से सामान्य परिवारों का भी अब राशनकार्ड बनेगा। यह राशनकार्ड एपीएल के नाम से ही पहचाना जाएगा। 6 सितंबर से यह कार्ड बनाया जाएगा। 10 अक्टूबर तक तैयार कार्डों का वितरण होगा। छत्तीसगढ़ शासन ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। एपीएल कार्डधारियों को अधिकतम 35 किलो तक चावल दिया जाएगा। घर में एक सदस्य है तो 10 किलो, 2 सदस्य को 20 किलो और 3 या इससे अधिक होने पर 35 किलो तक खाद्यान्न जारी किया जाएगा। आवेदन निकाय, जनपद व पंचायत स्तर पर लोगों को मिलेंगे।

    खाद्य विभाग के तरफ से इसके लिए प्रारूप नंबर-1 तैयार किया है। इस प्रारूप में ही आवेदन जमा लिए जाएंगे। इसके आधार पर राशनकार्ड तैयार कर जारी किया जाएगा। इस राशनकार्ड के 10 रुपए लिए जाएंगे। आवेदन फार्म के साथ ही इस जमा लिया जाएगा। खाद्य संचालनालय में यह राशि जमा कराई जाएगी। खाद्य विभाग कार्ड तैयार करेगा और जनपद, निकाय के माध्यम से पंचायतों व वार्डों तक इसे वितरित किया जाएगा। इसकी तैयारी हो गई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment