रायपुर
दिल्ली में एक फरवरी को आयोजित किसानों के संसद मार्च आंदोलन में भाग लेने छत्तीसगढ़ से भी दर्जनों किसान आज-कल में रवाना होंगे। वहां वे सभी जंतर-मंतर से एक बड़ी रैली निकालकर संसद का घेराव करेंगे।
राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के आव्हान पर देश के अलग-अलग राज्यों से हजारों किसान 1 फरवरी को दिल्ली में एकजुट हो रहे हैं। वे सभी वहां एक बड़ी रैली कर प्रदर्शन करेंगे। किसानों की प्रमुख मांगों में राष्ट्रीय बजट का 50 फीसदी किसान, किसानी, गांव के लिए रखने, देश भर के किसानों का कर्ज माफ करने एवं उनकी उपज का लाभकारी मूल्य तय करने की मांग शामिल है।छत्तीसगढ़ से किसान नेता पारसनाथ साहू, राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में दर्जनों किसान आज कल में दिल्ली रवाना होंगे। वहां वे सभी किसानों के संसद मार्च में शामिल होंगे। किसान नेताओं का कहना है कि देश के किसानों की हालत आज भी खराब है। ऐसे में वे सभी किसान, किसानी और गांव की हालत में को देखते हुए बेहतर बजट की मांग कर रहे हैं। उनकी मांगों में कर्ज माफ के साथ ही और कई मांगें शामिल हैं।