छत्तीसगढ़

कुकर-मिक्सी बांटा, चुनाव हार गया तो वापस मांग लिया

रायपुर
राजनीति का स्तर देखें एक जनपद पंचायत चुनाव का प्रत्याशी किस प्रकार नियमों की धज्जी उड़ाते हुए प्रलोभन के लिए मतदाताओं को कुकर मिक्सी से लेकर कपड़े व कंबल तक बांटे लेकिन हारने के बाद वापस मांगने लगा और लिए लोगों ने लौटाना भी शुरू कर दिया। फिर तो माजरा देखने लायक था। ग्राम भानसोज में सुबह-सुबह बस स्टैंड के पास स्थित सार्वजनिक चबूतरे में इक_ा किए जा रहे मिक्सी, कुकर, साड़ी आदि सामग्री को देख ग्रामवासी चौक पड़े। महिलाएं व पुरुष एक-एक कर आ रहे थे और चुनाव में बांटे गए सामान छोड़ते जा रहे थे। लोगों ने कहा कि पंच प्रत्याशी ने अपनी हार से बौखलाकर मतदाताओं को बांटे अपना सभी सामान वापस मंगाया है। इसकी शिकायत पुलिस तक भी पहुंची है।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत आरंग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत भानसोज के वार्ड क्रमांक 7 में पंच पद के एक प्रत्याशी घनश्याम देवांगन ने चुनाव में वहां के मतदाताओं को प्रलोभन देने मिक्सी, कुकर, साड़ी, फूलपैंट पीस आदि बांटा था। इसके बाद भी वह चुनाव हार गया। चुनाव में हार से वह इतना बौखला गया कि उसने  घर-घर बांटे सामान को वापस मंगाना शुरू कर दिया। ऐसे में लोगों ने चुनाव में बांटे सभी सामानों को चौक पर जमा कर दिया। जमा सभी सामानों को बाद में पुलिस जब्त कर ले गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस संबंध में जानकारी के लिए हारे हुए पंच की तलाश की, तो वह गायब मिला।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment