मध्य प्रदेश

इंदौर में भोपाल से पहले होगा मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास

  इंदौर
 भोपाल, इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का काम शुरू हो गया है। इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट का शिलान्यास 14 सितंबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गई है।

मेट्रो रेल के लिए पिछले दिनों नई दिल्ली में भारत सरकार, मध्यप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के बीच एमओयू हो चुका है। मेट्रो प्रोजेक्ट को केंद्रीय मंत्री मंडल द्वारा पहले ही अनुमोदित किया जा चुका है। इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट का प्रथम चरण वर्ष 2022 के अंत या फिर 2023 के प्रारंभ तक पूरा हो सकेगा। इसके हिसाब से शहर में काम शुरू हो गया है। इंदौर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 31.55 किलोमीटर की रिंग लाइन बनेगी। इसकी कुल लागत 7500 करोड़ रुपए है। प्रदेश सरकार भूमि अधिग्रहण, पुनस्र्थापन और पुनर्वास में आने वाला पूरा खर्च वहन करेगी। प्रोजेक्ट में केन्द्र व राज्य की हिस्सेदारी 20-20 प्रतिशत की रहेगी, शेष 60 प्रतिशत रकम अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संस्थाओं द्वारा ऋण के रूप में ली जाएगी। इस ऋण की गारंटी मध्यप्रदेश सरकार देगी। कर्ज एशियन डेवलपमेंट बैंक और न्यू डेवलपमेंट बैंक से लिया जाएगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment