सिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में सामूहिक विवाह समारोह में महिला शिक्षिकाओं को दुल्हनों को सजाने की ड्यूटी लगाने वाले खंड शिक्षा अधिकारी ध्रुव प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, अब इस मामले की जांच मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती को सौंप दी गई है। इससे पहले इस मामले में एबीएस को सस्पेंड कर दिया गया था।
बता दें कि खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ ध्रुव प्रसाद जायसवाल ने सामूहिक विवाह समारोह की दुल्हनों को सजाने के लिए 20 शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई थी। उन्हें सुबह 9 बजे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने को कहा गया था। यह खबर फैली तो अधिकारी बैकफुट पर नजर आए। इस आदेश को लेकर चारों तरफ से आलोचनाएं झेलने के बाद देर शाम बीएसए ने आदेश को निरस्त कर दिया था।
इन शिक्षिकाओं की लगी थी ड्यूटी
वास्तव, प्राथमिक विद्यालय, गोवर्धनपुरसाक्षी श्री
संध्या कबीर, प्राथमिक विद्यालय, बेलौहा
नीलम वर्मा, प्राथमिक विद्यालय, जवाहर नगर
वंदना यादव, प्राथमिक विद्यालय, मुड़िला
नीलम, प्राथमिक विद्यालय, साड़ी
आरती चौधरी, प्राथमिक विद्यालय, गोसाईपुर
जूही मिश्रा, प्राथमिक विद्यालय, नौगढ़
प्रतिभा श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय, जगदीशपुर राजा
पल्लवी सिंह, प्रावि, बचड़ा-बचड़ी
ऊषा उपाध्याय प्रावि, अहिरौली
अनुराधा, प्रावि, बलुरी
सुषमा जायसवाल, प्रावि, सेखुइयां
नाजमीन, प्रावि, रोमापार
संगीता प्रावि, नौगढ़
प्रियदर्शिका पांडेय, पूमावि, बरगदवा
अनुराधा शुक्ला, प्रावि, रेहरा
संदीपा राजा, प्रावि, रामपुर
कालिंदी शर्मा, प्रावि, पलिया टेकधर
शांति यादव, शिक्षामित्र, प्रावि, मुड़िला
साधना श्रीवास्तव, शिक्षामित्र, प्रावि, नौगढ़