मध्य प्रदेश

बेअसर रहा बंद, एसपी ने कंट्रोल रुम से रखी पल-पल की खबर

ग्वालियर
सीएए और एनआरसी बिल के विरोध में सामाजिक संगठनों के ग्वालियर बंद का आव्हान बेअसर रहा। फूलबाग मैदान से शुरु होने वाली रैली के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। सभी को साफ शब्दो में पुलिस ने नसीहत दे रखी थी कि माहौल खराब करने वालो को बख्शा नही जाएगा। इस दौरान कहीं भी जबरन बंद कराने जैसी घटना संज्ञान में नही आई।

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आज शहर के चुिनंदा सामाजिक संगठनो ने बंद का आव्हान किया है। इस बंद को लेकर विरोध कर रहे सामाजिक संगठन सुबह 11 बजें से फूलबाग मैदान पर इकट्ठा होना शुरु हुए। ऐसे में सुबह से खुलने वाले स्कूल समय पर ही खुले। उन्हे लेने के लिए स्कूली वाहन भी समय पर पहुंचे। बच्चो को स्कूल आने जाने में कोई परेशानी नही हुई। इसके बाद सुबह 10 बजें से विरोध करने वाले संगठनों के कार्यकर्ता फूलबाग मैदान में एकत्रित होना शुरु हो गए।

इस दौरान यातायात व्यवस्था प्रभावित ना हो इसके लिए पुलिस अफसर दल बल के साथ तैनात रहे। सीएसपी रजत सकलेचा, समीर सौरभ, नागेन्द्र सिकरवार, रवि भदौरिया व सीबीएस रघुवंशी को रैली की व्यवस्था के लिए तैनात किया गया। इसके पूर्व ही आयोजको को एसपी नवनीत भसीन ने साफ शब्दो में कह दिया था कि रैली करें लेकिन आम लोगो को इससे परेशानी ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएं। इसके बाद रैली फूलबाग से शुरु होकर शहर के सभी इलाको में निकली। रैली के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा। जबकि बाजार भी पूरी तरह से खुले रहे। कहीं भी बंद का व्यापक असर देखने को नही मिला। खबर लिखे जाने तक जिले में जगह जगह विरोध स्वरु प रैली निकाली गई। इस दौरान किसी तरह कि गड़बड़ी की सूचना पुलिस कंट्रोल रुम नही पहुंची।

जिले में फऊलबाग के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कानून के विरोध में निकाली गई। रैलियां डबरा, भितरवार, पिछोर, बिलौआ, घाटीगांव व चीनौर में भी निकाली गई। इन सभी स्थानों पर प्रभारी अधिकारी एएसपी रैंक के अफसर को बनाया गया था।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment