मध्य प्रदेश

ग्लोबल स्किल्स पार्क में समारोहपूर्वक मना शिक्षक दिवस

 भोपाल

ग्लोबल स्क्ल्सि पार्क में शिक्षक दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर  हरिजिंदर सिंह ने बताया कि यहाँ छात्रों को सैद्धांतिक अध्ययन के साथ प्रायोगिक शिक्षा भी दी जाती है। जिससे वे व्यवसाई जिंदगी में निश्चित सफलता प्राप्त कर सकें। आईटीई एजुकेशन सर्विस, सिंगापुर के कंसल्टेंट पी. एन्थोनी सामी ने भी छात्रों को संबोधित किया।

संस्थान के एचओडी आर.के. ऑस्टिन ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी। विद्यार्थियों ने रंगोली, कविता पाठ और भाषण प्रतियोगिता में बढ़चढ़कर भागीदारी निभाई।

ग्लोबल स्किल पार्क एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्किल संस्थान है। इसका लक्ष्य विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त शिक्षा और कौशल प्रशिक्षण संस्थान के रूप में विद्यार्थियों/प्रोफेशनल्स की स्किल्स में इजाफा करना है। वर्तमान में यह संस्थान भोपाल स्थित आईटीआई गोविंदपुरा कैंपस में मॉडल आईटीआई के पीछे आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से तैयार नवीन एवं भव्य इमारत में संचालित हो रहा है। यहाँ की अत्याधुनिक मशीनरी, उपकरण, अत्याधुनिक कार्यशालाएँ, कक्षाएँ और अत्याधुनिक प्रशिक्षण, छात्रों की अंतर्राष्ट्रीय स्क्ल्सि बढ़ाने में मददगार साबित होगी। ग्लोबल स्किल्स पार्क से प्रशिक्षित विद्यार्थी विश्व स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment