रायपुर
तीन दिवसीय चेंबर एक्सपो – 2020 का आयोजन 7 से 10 फरवरी तक बीटीआई ग्राउंड शंकर में किया जा रहा है। एक्सपो का उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे, वहीं अध्यक्ष उद्योग मंत्री कवासी लखमा होंगे। 6 सेक्टरों में विभिन्न सेक्टर के 250 से अधिक उपभोक्ता सामग्रियों से युक्त स्टॉल लगाए जाएंगे। आज मुख्यमंत्री ने एक्सपो-2020 के ब्रोशर का विमोचन किया गया। विमोचन अवसर पर चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष जैन जीतेन्द्र बरलोटा, महामंत्री लालचन्द गुलवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, चेयरमेन पूरनलाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष-चंदर विधानी, राजेन्द्र जग्गी, भरत बजाज, मंत्री-प्रकाश लालवानी, आलोक सिंह, अश्वनी विग एवं ट्रांसपोर्ट चेम्बर अध्यक्ष हरचरण सिंह साहनी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
श्री बरलोटा ने बताया कि एक्सपो में प्रमुख कंपनियों के साथ-साथ व्यवसायी, उद्योगपतियों द्वारा अपने प्रमुख उत्पादों का प्रदर्शन तथा विक्रय हेतु स्टाल लगाकर उपभोक्ताओं के लिये गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। इस एक्सपो-2020 में पहली बार बी2बी और बी2सी का कार्यक्रम रहेगा जिसमें व्यापार बढ़ाने एवं व्यापार की संभावनाओं पर विशेष आयोजन रहेगा। नाबार्ड, स्माल स्केल इंडस्ट्रीज, बिल्डर्स, आटोमोबाइल सेक्टर के साथ ब्यूटीशियन, कास्मेटिक, बैंकिंग, बीमा कंपनियों, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स के साथ कोसा-सिल्क, वुडन क्राफ्ट, बेलमेटल, हैंडीक्राफ्ट एवं कांकेर की इमली के साथ जशपुर का काजू प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेगा एवं फुड स्टाल भी लगाये जायेंगे।