भड़काऊ भाषण देने का है आरोपी, जेएनयू छात्र शरजील इमाम को बिहार से लाया जा रहा दिल्ली

 
पटना

भड़काऊ भाषण देने के आरोपी जेएनयू के पीएचडी छात्र शरजील इमाम को ट्रांजिट रिमांड पर बिहार से दिल्ली लाया जा रहा है। बता दें कि शरजील को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था। दिल्ली पुलिस इस वक्त शरजील को पटना एयरपोर्ट लेकर पहुंची है। दोपहर करीब 1 बजे शरजील दिल्ली पहुंचेगा।
बता दें कि शरजील ने विवादित बयान देते हुए असम को भारत से अलग करने की बात कही थी। यह विडियो वायरल होने के बाद शरजील के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज हुआ और कई राज्यों की पुलिस उसकी तलाशी में जुट गई थी। आखिरकार मंगलवार को शरजील इमाम को बिहार के जहानाबाद जिले से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पांच राज्यों की पुलिस कर रही थी तलाश
शरजील कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में देशद्रोह का मामला दर्ज किए जाने के बाद से फरार था। शरजील को जहानाबाद में एक कोर्ट में पेश किया गया था जिसने उसे ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पीएचडी छात्र शरजील की उत्तर प्रदेश, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली समेत अनेक राज्यों की पुलिस तलाश कर रही थी।

कोर्ट से मिली 36 घंटे की ट्रांजिट रिमांड
जहानाबाद के एसपी मनीष कुमार ने बताया कि कोको पुलिस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार इमाम को मुख्य न्यायिक मैजिस्ट्रेट आर. के .रजक की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 36 घंटे के लिए ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस इमाम को अपने साथ ले गई है। एसपी ने कहा, ‘शरजील इमाम को मंगलवार दोपहर को उसके पैतृक निवास से गिरफ्तार किया गया था। इमाम के छोटे भाई मुज्जमिल को पुलिस द्वारा पकड़ने और पूछताछ के बाद यह गिरफ्तारी हुई।’

मस्जिद में छिपा हुआ था शरजील!
अधिकारी ने और जानकारी देने से इनकार किया। हालांकि अपुष्ट सूत्रों ने कहा कि इमाम अपने पैतृक जिले में पिछली रात आया था और एक करीबी रिश्तेदार की सलाह पर एक मस्जिद में छिपा हुआ था पुलिस ने रविवार को उसके पैतृक घर पर भी छापे मारे थे लेकिन इमाम नहीं मिला था। आईआईटी मुंबई से कम्प्यूटर साइंस में स्नातक इमाम जेएनयू के इतिहास अध्ययन केंद्र से पीएचडी करने के लिए दिल्ली चला गया था।

असम को अलग करने का दिया था भड़काऊ भाषण
सोशल मीडिया पर उसके कथित भड़काऊ भाषण का विडियो वायरल होने के बाद उस पर मामला दर्ज किया गया था। कथित विडियो में उसे असम और पूर्वोत्तर को शेष भारत से काटने की बात करते सुना गया था। उसे विडियो में कहते सुना गया, ‘अगर पांच लाख लोग संगठित हो जाएं तो हम पूर्वोत्तर और भारत को स्थाई तौर पर काट सकते हैं। अगर ऐसा नहीं तो कम से कम एक महीने या आधे महीने के लिए ही सही। रेल पटरियों और सड़कों पर इतना मवाद डाल दो कि वायु सेना को इसे साफ करने में एक महीना लग जाए।’

शरजील वीडियो में कह रहा है, ‘असम को (शेष भारत से) काटना हमारी जिम्मेदारी है, तभी वे (सरकार) हमारी बात सुनेंगे। हम असम में मुसलमानों की स्थिति जानते हैं। उन्हें डिटेंशन कैंपों में रखा जा रहा है।’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment