आगरा
उत्तर प्रदेश के आगरा के पुलिस थाने में एक हाई वोल्टेज ड्रामा कई घंटे तक चला। हैरान कर देने वाले इस मामले में पांच नाती और दो नातिन वाली एक महिला अपने बेटे की उम्र के युवक से इश्क कर बैठी। दोनों शादी करने पर अड़ गए। परेशान होकर पति और बेटे, महिला तथा युवक को लेकर थाने पहुंच गए। थाने पर जमावड़ा लग गया। हैरान पुलिस को भी कुछ न सूझा तो युवक का पुलिस ने शांतिभंग में चालान कर दिया और महिला को समझा बुझाकर उसके घर भेज दिया। शहर में इस प्रेम कहानी की लोग चटखारे लेकर चर्चा कर रहे हैं।
महिला के पांच नाती और दो नातिन हैं
आगरा के एत्माद्दौला क्षेत्र में रहने वाली 48 वर्षीय महिला के चार बेटे और तीन बेटियां हैं। तीन बेटों और एक बेटी की शादी भी हो चुकी है, जिनसे पांच नाती और दो नातिन हैं। दो वर्ष पहले महिला को पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक से इश्क हो गया। पति और बच्चों को भी उनकी हरकतों की जानकारी हो गई। अब दोनों शादी करने पर अड़े थे। विरोध करने पर दोनों खुदकशी कर परिजन फंसाने की धमकी देने लगे।
शादी की जिद, पुलिस ने किया शांतिभंग में चालान
महिला के पति और बेटे उसे और पड़ोसी युवक को लेकर एत्माद्दौला थाने पहुंच गए। वहां भी महिला और युवक शादी करने की जिद पर अड़ गए। इंस्पेक्टर एत्माद्दौला उदयवीर सिंह मलिक ने उन्हें समझाया, लेकिन वे मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई कर दी। बमुश्किल महिला अपने पति और बेटों के साथ घर गई।
दोनों की हरकतों से परिजन तंग, समझाने पर खुदकुशी की धमकी
बताया जाता है कि युवक और महिला कई बार बिना बताए घर से गायब हो चुके हैं। परिजन हरकतों से आजिज हो चुके थे। कई बार दोनों को समझाया गया तो खुदकशी करने की धमकी देने लगे। बेटे भी अपनी मां को समझाने में नाकामयाब रहे। अंत में जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो मामला पुलिस स्टेशन लेकर पहुंचे।
इस विवाद को सुलझाने के लिए जब थाने पर परिवार के लोग जुटे थे तो उन्हें देख मजमा भी लग गया। थाने पर भी महिला और युवक, एक-दूसरे को भूलने के लिए तैयार नहीं थे। इस दौरान थाने पर जमकर ड्रामा हुआ। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।