कई जिलों में हुई बारिश, दिन के तापमान में आई गिरावट

 पटना 
शनिवार को लगभग पूरे राज्य में बादल छाये रहे। कई जगह हल्की बारिश हुई। पटना सहित कुछ जगहों पर बूंदाबादी हुई। उधर, बादलों की वजह से धूप नहीं खिलने और ठंडी हवा चलने के कारण दिन का तापमान शुक्रवार की अपेक्षा चार से पांच डिग्री तक गिरा। रविवार को भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में वर्षा होगी। पटना में भी हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है।

ठंड की चलाचली की बेला में बारिश के कारण अभी दो-तीन दिनों तक तापमान में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा। न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग दोगुना हो गया है, जबकि अधिकतम सामान्य से थोड़ा कम है। सोमवार को भी पटना व अन्य जगहों पर आंशिक बादल रहेंगे। मंगलवार से आसमान साफ होगा और न्यूनतम तापमान घटेगा। 

दूसरी ओर शनिवार को पश्चिम चंपारण के गौनाहा में सबसे अधिक 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं प. चंपारण के बगहा, पूर्वी चंपारण के ललबेगिया घाट, केसरिया, ढेंगराघाट, मोतिहारी, भोरे, वैशाली, हायाघाट और मुजफ्फरपुर के मुसहरी में दस मिलीमीटर बारिश हुई। 12 किलोमीटर की रफ्तार से पछुआ और उत्तर-पछुआ हवा चली। इससे दिन में ठंड रही। दो दिनों से पुरवाई चल रही थी। 

आज यह रहेगी स्थिति 
पटन, गया, भागलपुर, पूर्णिया, मुजफ्फरपुर में सामान्यत: बादल छाये रहेंगे, हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment