छत्तीसगढ़

सुव्यवस्थित होगा कोतवाली चौक, 5 करोड़ की योजना पर काम शुरू

रायपुर
शहर के हृदय स्थल व सघन क्षेत्र में बने सिटी कोतवाली का कायाकल्प रायपुर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत होगा। इस निर्माण के बाद जहां मुख्य व्यापारिक क्षेत्र में बरसों पुराने सिटी कोतवाली के आसपास यातायात व्यवस्थित हो सकेगा, वहीं आकर्षक स्वरूप में जिला पुलिस कार्यालय का सुव्यवस्थित संचालन होगा।

रायपुर स्मार्ट सिटी के जी.एम. तकनीकी श्री एस.के. सुंदरानी के अनुसार बरसों पुराने इस भवन का जीर्णोद्धार कर सघन बाजार क्षेत्र को सुव्यवस्थित किए जाने की योजना पर कार्य शुरू किया जा रहा है। इस सिटी कोतवाली भवन के पीछे 14 हजार वर्ग फुट क्षेत्र में नया सिटी कोतवाली भवन का निर्माण होगा। इसके लिए कुल 30 हजार वर्ग फुट में भूतल के साथ 6 मंजिल की भवन बनेगी। लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से इस भवन का कायाकल्प 18 माह में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment