देश

हुबली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमित शाह को दिखाए काले झंडे

नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह आज नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में कर्नाटक के हुबली में रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान सीएम बीएस येदियुरप्पा भी मौजूद रहे. इससे पहले बेंगलुरु में येदियुरप्पा ने अमित शाह का स्वागत किया. शाह के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वाराणसी में सीएए के समर्थन रैली की. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृति विश्वविद्यालय में आज स्मृति ईरानी की रैली की.
शाह को दिखाए काले झंडे
कर्नाटक में हुबल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह को कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काले झंडे दिए. इससे पहले अमित शाह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा.
कांग्रेस और पाक में क्या रिश्ता है-अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी भी कहते हैं कि 370 नहीं हटना चाहिए, इमरान खान भी कहते हैं नहीं हटना चाहिए. दोनों कहते हैं कि सीएए नहीं आना चाहिए. मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस और पाकिस्तान के बीच रिश्ता क्या है. राहुल बाबा के नाना जी जो गलती करके गए थे नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर उसे सुधारने के काम किया है.
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment