रायपुर
अमृत मिशन के तहत 150 एमएलडी इंटेकवेल में नई वीटी पंप स्थापित किया जाना है इस कारण 21 जनवरी को सुबह की जलापूर्ति के बाद शाम को 19 जलागारों से जलापूर्ति की सप्लाई नहीं की जाएगी।
नगर निगम अपर आयुक्त लोकेश्वर साहू ने बताया कि 150 एमएलडी इंटेकवेल में नया वीटी पंप स्थापित करने हेतु सागर पंप हाउस में सिल्ट सफाई का कार्य किया जाना है। इस कारण 19 जलागारों भाठागांव, चंगोराभाठा, कुषालपुर, डीडी नगर, ईदगाह भाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव , मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मंडी, मोवा, सड्डू और दलदल सिवनी ओव्हर हेड टैंक में 21 जनवरी को सुबह का जल प्रदाय करने के बाद कार्य के दौरान जलागारों में जल भराव न होने के चलते संध्याकालीन जलापूर्ति नहीं की जा सकेगी। इसके अतिरिक्त रायपुर शहर में स्थित अन्य जलागारों एवं पावर पंपों से जलप्रदाय यथावत रहेगा।